
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की अपकमिंग फिल्मों में से पृथ्वीराज (Prithviraj) एक बेहद कमाल की फिल्म होने वाली है। फैंस को इस फिल्म का बड़ी बेसब्री से इंतजार है। खबरों के मुताबिक यह फिल्म एक रोमांटिक फिल्म जिसमें एक शासक और उसकी पत्नी के प्रेम को दिखाया जाएगा।
13 साल के लंबे अंतराल के बाद अक्षय कुमार (Akshay Kumar) पृथ्वीराज (Prithviraj) फिल्म के जरिए यश राज फिल्म्स (Yash Raj Films) बैनर से जुड़े होंगे। इससे पहले यशराज के साथ अक्षये की आखिरी फिल्म टशन थी।
इस फिल्म के साथ 2017 की मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर (Manushi Chhillar) भी अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं। खबरों की मानें तो यह फिल्म एक रोमांटिक फिल्म तो होने ही वाली है साथ में कई एक्शन सीन भी देखने को मिलेंगे।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार Madh Island में एक सेट तैयार कर दिया गया है जहां अक्षय कुमार की भिड़त संजय दत्त (Sanjay Dutt) से होगी। ऐसा में कई अवसर पर फिल्म में बैटल सीन भी देखने को मिलेंगे। ये भी पढ़िए : “दोस्ताना 2” फिल्म के लिए करण जौहर ने अक्षय कुमार को किया अप्रोच : रिपोर्ट
बताया जा रहा है कि फिल्म का बैटल सीन पृथ्वीराज फिल्म की हाइलाइट होने वाला है। संभावना है कि यह बैटल सीन फिल्म के सेकंड हाफ में देखने को मिले।
फिल्म का मेन फोकस राजा पृथ्वीराज चौहान और उसकी प्रेमिका संयोगिता पर रहेगा। संयोगिता राजा पृथ्वीराज चौहान की तीन पत्नियों में से एक रही है। अभी तक जितनी जानकारी प्राप्त हुई है फिल्म में रोमांटिक सीन के अलावा बड़े लेवल के बैटल सीन भी देखने को मिलेंगे जो फैंस की उत्सुकता को और बढ़ाते हैं। ये भी पढ़िए : रणवीर कपूर के साथ रोमांस करना चाहती है ये हीरोइन, आखिर कौन है ये ?
इस फिल्म के प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा है जिसे चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने डायरेक्ट किया है। फिल्म की रिलीज की बात करें तो दिवाली के अवसर पर 5 नवंबर को इसे रिलीज किया जा सकता है।
- Bigg Boss 15 में चार और कंटेस्टेंट की एंट्री लगभग कंफर्म, कलर्स ने शेयर किया प्रोमो
- लीजिए आ गया नया हीरो, गुरु रंधावा करने वाले है बॉलीवुड में एंट्री
- टाइगर 3 के लिए इमरान हाशमी ने बनाई जबरदस्त बॉडी, ट्रांसफॉर्मेशन देख आप भी चौंक जाएंगे
- अमिताभ बच्चन के बंगले की दीवार तोड़ेगा बीएमसी, मिल चुका है नोटिस
- नहीं रहे मिल्खा सिंह, कोरॉना ने ली एक और महान व्यक्ति की जान