
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के लिए यह खबर बिल्कुल भी अच्छी नहीं है कि मुंबई महानगपालिका यानी बीएमसी उनके जुहू स्थित बंगले प्रतीक्षा की दीवार तोड़ने की तैयारी में है। दरअसल मुंबई की महानगरपालिका बीएमसी ने इस विषय में अमिताभ बच्चन को साल 2017 में ही नोटिस थमा दिया था।
खबरों के मुताबिक अभी तक बिग बी ने इस नोटिस का कोई जवाब नहीं दिया है इसीलिए बीएमसी अब कार्रवाई करने की तैयारी में है। खबरों के मुताबिक ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि संत ज्ञानेश्वर मार्ग की सड़क को चौड़ा किया जा सके।
दरअसल साल 2017 में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के बंगले से सटे प्लॉट की दीवार तोड़ दी गई थी और वहां नाला बना दिया गया था। उस समय ही अमिताभ बच्चन को यह नोटिस दिया गया था हालांकि उस समय अमिताभ के बंगले से कोई छेड़छाड़ नहीं की गई थी।
ये भी पढ़िए : रवीना टंडन और गोविंदा करने वाले है धमाल, लेकर आ रहे है नई फिल्म ?
आपकी जानकारी के लिए बता दे अमिताभ बच्चन के बंगले के पास सड़क काफी छोटी है। यही कारण है कि वहां तगड़ा जाम लग जाता है। साथ ही इस रास्ते पर हॉस्पिटल, मंदिर एवं स्कूल भी है।
दरअसल, जुहू के संत ज्ञानेश्वर मार्ग की सड़क की चौड़ाई यानी अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के बंगले वाली सड़क की चौड़ाई फिलहाल 45 फीट है लेकिन मुंबई की महानगरपालिका अर्थात बीएमसी इसकी चौड़ाई बढ़ाकर 60 फिट करना चाहती है। सड़क को चौड़ा करने में बाधा डालने वाले घर में अमिताभ बच्चन के बंगले के साथ-साथ उद्योगपति केवी सत्यमूर्ति का भी घर है। इस सिलसिले में वे कोर्ट भी गए थे।
ये भी पढ़िए : परेश रावल को निकाल कर इस एक्टर को रखा फिल्म में,Akshay Kumar की Oh MY God 2 की कास्टिंग हुई पूरी
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) फिलहाल अपने दूसरे बंगले जलसा में रहते हैं जब की प्रतीक्षा उनका पहला पुराना बड़ा बंगला है। इस बंगले में वे कभी-कभी रहने आते हैं। इसके अलावा जुहू में उनके दो और बंगले भी है जिनके नाम जनक और वत्स है। जनक बंगले को बिग बी ऑफिस के तौर पर इस्तेमाल करते हैं। वही खबरों के मुताबिक वत्स बंगले को उन्होंने बैंक को किराए पर दे रखा है।