
बेहद लोकप्रिय सिंगर गुरु रंधावा (Guru Randhawa) बेहद जल्द बॉलीवुड की एक फिल्म में बतौर अभिनेता नजर आने वाले हैं। हाल ही में गुरु रंधावा (Guru Randhawa) ने खुद इस बात का खुलासा किया है। हिंदी और पंजाबी इंडस्ट्री में गुरु रंधावा (Guru Randhawa) के गाने पहले से ही बेहद लोकप्रिय हैं। अब उनके फैंस को गुरु एक अभिनेता के तौर पर नजर आएंगे।
इस खबर की पुष्टि करते हुए हाल ही में गुरु रंधावा ने बंबई टाइम्स को बताया कि वह पिछले काफी समय से बॉलीवुड में बतौर अभिनेता काम करने का सपना देखते आए हैं।
गुरु रंधावा ने आगे कहा कि “हां बॉलीवुड में बतौर अभिनेता काम करने का मेरा हमेशा से ही सपना रहा है। नोरा फतेही, नुसरत भरूचा जैसी अभिनेत्रियों के साथ म्यूजिक वीडियो में काम करने के बाद अब मैं कैमरे के सामने और ज्यादा कंफर्टेबल फील करता हूं।”
ये भी पढ़िए : टाइगर 3 के लिए इमरान हाशमी ने बनाई जबरदस्त बॉडी, ट्रांसफॉर्मेशन देख आप भी चौंक जाएंगे
गुरु ने आगे बताया कि पिछले कई वर्षों से वे अपनी म्यूजिक वीडियो में तरह तरह के किरदार निभाते आए हैं। उन्हें लगता है कि अब वे बॉलीवुड के लिए पूरी तरह से तैयार है।
जब उनसे उनके प्रोजेक्ट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह फिल्म इसी साल रिलीज की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस फिल्म के बारे में वे जल्द ही जानकारी अपने फैंस के साथ शेयर करेंगे।
जब उनसे पूछा गया कि वे पहले से ही पंजाब इंडस्ट्री में काफी लोकप्रिय हैं तो उन्होंने पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में काम क्यों नहीं किया?
इस पर गुरु ने कहा कि उन्हें पहले भी पंजाबी इंडस्ट्री से बतौर अभिनेता कई ऑफर आ चुके हैं। लेकिन उस समय वो एक अभिनेता के तौर पर तैयार नहीं थे। उन्होंने कहा कि अब मै कैमरे के आगे पूरी तरह से कंफर्टेबल हूं इसीलिए यह सही समय है कि मैं पंजाबी और हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में बतौर अभिनेता काम करूं।
ये भी पढ़िए : भूरी की हो गई छुट्टी, कपिल शर्मा शो में नहीं आएंगी नजर?