
लोकप्रिय कॉमेडी शो द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) में सपना का किरदार निभाने वाले लोकप्रिय कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) को अचानक मामा की याद आ गई है। कृष्णा ने माना गोविंदा (Govinda) के साथ एक पुरानी फोटो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए पुरानी यादों को ताजा किया है।
जैसे कि आप जानते हैं पहले कई दफा कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) और गोविंदा (Govinda) के बीच नोकझोंक की खबरें सामने आ चुकी है। ऐसे में दोनों कई दफा एक दूसरे के सामने आने से भी बचते हुए नजर आए हैं। यहां तक कि द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) में भी गोविंदा (Govinda) के सामने आने से कृष्णा ने परहेज किया है। ये भी पढ़िए : FIR दर्ज हुई टाइगर श्रॉफ के खिलाफ, कर बैठे ये गलती
अब ऐसा लग रहा है कि दोनों के बीच संबंध सुधरते हुए नजर आ रहे हैं। हाल ही में इंस्टाग्राम पर शेयर की गई फोटो में कृष्णा ने लिखा कि “हम चीची मामा के साथ इस तरह से पार्टी किया करते थे। यह हम सबको फाइव स्टार होटल में लंच और डिनर के लिए ले जाया करते थे। इस तरह से हम उनके साथ काफी मजे किया करते थे।”
इसके आगे कृष्ण ने लिखा कि ” फोटो में सबसे दाहिने ओर आरती देखी जा सकती है जो एक क्यूट चोर लग रही है। हरे रंग की टीशर्ट में मैं एक अतरंगी सा पोज़ दे रहा हूं। तब से लेकर अब तक मैं बिल्कुल नहीं बदला हूं “
जैसे कि हमने पहले ही बताया मामा भांजे के बीच कई दफा विवाद के मामले सामने आए थे। कपिल शर्मा शो के दौरान भी गोविंदा के एपिसोड में कृष्णा ने काम करने से मना कर दिया था। इस पर जब कृष्णा से पूछा गया तो कृष्ण ने कहा कि गोविंदा मामा के साथ सुनीता मामी भी आ रही है जो नहीं चाहती कि मैं उनके सामने परफॉर्म करूं। यही कारण है कि मैंने उस एपिसोड में काम करने से परहेज़ किया। ये भी पढ़िए : Tiger 3 फिल्म में सलमान खान और इमरान हाशमी की होगी झड़प, कटरीना फिल्म में बरकरार
अब जिस तरह से कृष्णा अपनी पुरानी यादों को चीची मामा के साथ ताजा कर रहे हैं, लगता है दोनों के संबंध सुधर रहे हैं।