
रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) बेहद जल्द परिणीति चोपड़ा के साथ अहम किरदार निभाते हुए नजर आएंगे। इतना ही नहीं फिल्म में मुख्य किरदार में बॉबी देओल (Bobby Deol) भी देखने को मिलेंगे। दरअसल, हम बात कर रहे हैं इन तीनों सितारों की अपकमिंग फिल्म एनिमल (Animal) की।
जैसा कि आप जानते ही हैं कोरोना महामारी के कारण जहां सभी के काम धंधों पर असर पड़ा है वही फिल्मी को भी कई प्रोजेक्ट पोस्टपोन करने पड़े हैं। अच्छी खबर यह है कि ज्यादातर फिल्मों की शूटिंग बेहद जल्द शुरू होने वाली है। ऐसे में फिर से दर्शकों को अपने चहेते फिल्मों सितारों को बड़े पर्दे पर देखने का मौका मिलेगा।
बात अगर एनिमल (Animal) फिल्म की करे तो इसका निर्देशन बेहद लोकप्रिय डायरेक्टर संदीप रेड्डी करेंगे यह वही निर्देशक है जो अपनी सुपरहिट फिल्म कबीर सिंह के लिए जाने गए थे।
ये भी पढ़िए : फिल्म रामायण में Hritik Roshan बनेंगे रावण, सीता का किरदार निभा सकती है दीपिका पादुकोण
रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के साथ फिल्म में मुख्य भूमिका में आने के बाद परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) काफी खुश है। परिणीति ने कहा कि “मैं काफी सम्मानित महसूस कर रही है कि मुझे रणबीर कपूर के साथ इस फिल्म का हिस्सा बनाया गया।”
परिणीती चोपड़ा (Parineeti Chopra) ने आगे कहा कि ” इस फिल्म का हिस्सा बनकर मैं सच में काफी सम्मानित महसूस कर रही हूं। मैं पिछले काफी समय से रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के साथ काम करने के लिए उत्सुक थी। इसलिए मैं फिल्म के लिए उत्साहित हूं कि बस सेट पर रहें और उन्हें देखें और सीखें।”
जैसा कि हमने पहले ही बताया इस फिल्म के निर्देशक संदीप रेड्डी करने वाले हैं। यह उनकी दूसरी फिल्म होने वाली है। इससे पहले कबीर सिंह में उन्होंने अपना जलवा दिखाया था। अब ये देखना होगा एनिमल (Animal) में संदीप क्या नया लेकर आते है ?